जिला आगरा के पॉच लडके नौकरी दिलाने के नाम पर लडको के खोलवाते है करेन्ट एकाउंट
हल ही का मामला है जिला आगरा के गाव रायभा थाना अछनेरा का मामला है सुनील पुत्र भोला ,सोरभ पुत्र राजू , अजय पुत्र ओमप्रकाश , पुष्पेन्द्र पुत्र देवेन्द्र , विशाल पुत्र अनेक सिह ये लडको को पैसा का लालच देकर लडको को शिकार बनाते है लडको कभी पूना तो कभी दिल्ली भैजकर लडको के करेन्ट खाते खुलवाकर कही से पैसा उस खाते मै मगवाते है और अपना काम खत्म करकें लडको को बगर पैमन्ट देकर भगा देते और बोल देते है कि कोई काम नही हुआ हाल का मामला है अक्टूबर का कुछ लडके इन लोगों ने किसी से लिए लेकिन लडको को वहां से बगर पैमन्ट के भगा दिया और जिससे लडके लिए उसको भी इन लोगों ने चूना लगा दिया लेकिन कोई पैमन्ट नहीं दिया है और एक ब ये आगे भी कि भी किसी ना किसी को अपने शिकार बनाने की फिराक मै है सुनवाई आया है जिससे लडके ये लोग लेते है उसका दस लाख रूपये दबाकर ये लोग बैठे है लेकिन पैसा देना का नाम नही ले रहे है उल्टा उस व्यक्ति को उल्टा सीधा मारने की धमकी देते है लेकिन उस व्यक्ति से इन लोगों ने ये कह कर लडके लिए थे कि हम इन लडको को अपनी कपनी मै लगाएं गए लेकिन बाद मामला सामने आया कि लडको के गलत तरीके से खाते खुलवाते है और गलत काम करते है