कस्बा मारहरा रेलवे रोड व मौहल्ला बृहामणपुरी में रोड़ लाइटों के नाम पर मारहरा नगर पालिका परिषद प्रशासन की ओर से लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी सड़कों पर रात में अंधेरा छाया हुआ है। जिससे मारहरा नगर पालिका परिषद प्रशासन के लापरवाही की तस्वीर सामने आई है। मारहरा नगर पालिका परिषद प्रशासन के लाइट ठेकेदार को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी अभी तक शहर की अधिकतर रोड लाइटें बंद पड़ी है। जिससे रात में वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है।
मारहरा नगर पालिका परिषद प्रशासन की ओर से शहर की सुंदरता और रात में लाइट के लिए प्रतिवर्ष लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद भी देखरेख की कमी के कारण शहर की अधिकतर रोड लाइटें बंद होने से शहर की सड़कों पर रात में अंधेरा छाया हुआ नजर आता है। कस्बा मारहरा शहर की प्रमुख सड़कों के बगल मै करीब 200 से अधिक रोड लाइट के पोल लगे हुए हैं। जिनमें शहर के रेलवे रोड, क्षेत्र शामिल है।