एटा सीएमओ कार्यालय में सोमवार को 3 कर्मी जींस पहनकर चले आए। सीएमओ ने इनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए

एटा। सरकारी कार्यालयों में आने वाले कर्मियों को औपचारिक कपड़े पहनकर आने के निर्देश हैं। सीएमओ कार्यालय में सोमवार को 3 कर्मी जींस पहनकर चले आए। सीएमओ ने इनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन रोकने की कार्रवाई की है।

सीएमओ डॉ. उमेश त्रिपाठी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश हैं, कार्यालय में सभी अधिकारी व कर्मचारी औपचारिक कपड़े पहनकर आएं। जींस आदि को पहनकर न आएं। इसके संदर्भ में सभी कर्मियों को अवगत भी कराया जा चुका है। इसके बावजूद कर्मी जींस पहनकर कार्यालय आ रहे थे। कई कर्मियों को मना भी किया गया।