रायभा मे हुए सडक हादसे मे महिला की मौत

किरावली थाना अछनेरा के रायभा गांव में दंपती का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में महिला की मौत हो गई। वहीं युवक को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया है। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई है।
अछनेरा के गाँव रायभा में शाम करीब 5 बजे, बाजार से घर बाइक पर जा रहे दंपती में बेकाबू ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि, ट्रक चालक ने भागने के प्रयास में महिला को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी। हादसे को देख वहां चीख़ पुकार मच गई, और लोगों का जमावड़ा लग गया। आनन-फानन में ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने गंभीर घायल युवक को तत्काल एम्बुलेंस से भेजकर भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया।

लेकिन ग्रामीणों ने कोई सुनवाई नहीं की। पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई है। वहीं ग्राम प्रधान रवि शर्मा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर, अनैतिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए, भारी वाहनों की निकासी पर रोक लगाने के साथ-साथ, मृतका को मुआवजे की मांग की है। ग्राम प्रधान ने कहा कि, प्रशासन की लापरवाही साफ़ दिखाई देती है। यह कोई पहली घटना नहीं है, पूर्व में भी इन्हीं कारणों से कई जानें जा चुकी हैं।