अलीगढ़। शाहजामाल रोड मगलवार को नाला ओवर फ्लो

अलीगढ़। शाहजामाल रोड पर मगलवार को नाला ओवर फ्लो होने के कारण पानी सडक पर आ गया है पानी सडक पर आने से लोगो को आने जाने मे मे भारी परेशानी का सामना करना पडा शाहजामाल रोड से हड्डी गोदम वाला प्रमुख मार्ग है। पानी सडक पर आ गया है नाले की सफाई नहीं होने के कारण व सडक पर कूढा डलने के कारण इस तरह की समस्या पैदा हो रही है बाजार आने वाले ग्राहकों को को कठिनाई का सामना करना पडा । नगर निगम की ओर से कोई विभागीय आधिकारी व कर्मचारी देखने नहीं गया वहीं भुजपुरा व हड्डी गोदम चौरहे के नालें ओवरफ्लो होने के कारण नमाजियों को परेशानी हो.रही. है नगर निगम के दावे ध्वस्त रहें।