सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के छोटे बेटे अरुण की शादी इस समय प्रदेश के गलियारे में सुर्खियों का विषय बनी हुई है. राजभर के बेटे की शादी के बहाने भाजपा से रिश्तों की डोर मजबूत करने की कवायद में जुटे हुए हैं. मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी राजभर के घर पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया.
सुभासपा अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के छोटे बेटे अरुण की शादी सियासी गलियारे में चर्चा के केंद्र में है. बरात 11 को गई थी और आज रिसेप्शन पार्टी है. ऐसे में प्रदेश के बड़े नेताओं का राजभर के वाराणसी के फत्तेहपुर गांव स्थित आवास पर जमावड़ा लगना शुरू हो गया है.
बीजेपी यूपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मंगलवार सुबह फत्तेहपुर गांव पहुंचे और नवविवाहित जोड़े अरुण और निकिता को आशीर्वाद दिया. इस दौरान काफी देर तक दोनों नेताओं ने चर्चा की और एक दूसरे का हालचाल जाना.
इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री गिरीश यादव समेत कई अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.
सपा नेता रामगोविंद चौधरी और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भी वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ओपी राजभर को बधाई पत्र भेज कर इस शादी के शुभकामनाएं दीं थीं.