फाफामऊ गंगा घाट पर बुधवार को स्नान करते समय RAF सिपाही और उनके बेटे-बेटी समेत चार लोग गंगा में समा गए. घंटे मशक्कत के बाद गोताखोरों ने फौजी समेत उसके बेटे और बेटी का शव बरामद कर लिया, जबकि एक की खोजबीन जारी रही। चार लोगों के डूबने की घटना के बाद घाट पर अफरातफरी मची रही. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थलका जायजा लिया.
बिहार में लखीसराय के मूल निवासी RAF 101 बटालियन में तैनात सिपाही उमेश यादव शांतिपुरम फाफामऊ में रहते हैं.बुधवार को वह अपने बेटे विवेक राज (11), पुत्री दीपशिखा (8) और पड़ोस के अभिनव सिंह (8) पुत्र अभय सिंह के साथ फाफामऊ गंगा घाट पर स्नान करने के लिए गए थे.
घाट पर स्नान कर रहे लोगों के शोर मचाने पर गोताखोरों ने उनकी खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद सिपाही उमेश, उनके बेटे विवेक राज और अभिनव का शव बरामद कर लिया गया. दीपशिखा का कुछ पता नहीं चला.
अभिनव के पिता भी हैं RAF में सिपाही
गंगा में डूबने वाले अभिनव के पिता अभय सिंह भी RAF में सिपाही हैं. उनका ट्रांसफर हो चुका है. कुछ दिनों बाद उनको नई जगह पर ज्वॉइन करना था.