बीजेपी को झटका, सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए इस नेता ने कांग्रेस में की घर वापसी


मध्य प्रदेश में सिंधिया के कट्टर समर्थक रहे बैजनाथ यादव 400 गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल पहुंचे और बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. प्रदेश के दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस ने नेताओं की सेंधमारी शुरू कर दी है.

बीते दिनों कांग्रेस ने भाजपा में सेंधमारी करते हुए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक रहे बैजनाथ यादव को सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल कराया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
बैजनाथ यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक मानें जाते हैं. मध्य प्रदेश में जब कांग्रेस थी तब भी वह पार्टी में थे. जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था तो बैजनाथ यादव भी भाजपा में आ गए थे.

अब बैजनाथ यादव ने भारतीय जनता पार्टी से दूरी बना ली. उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव व विधायक जयवर्धन सिंह की मौजूदगी में फिर कांग्रेस की सदस्यता ली है. बैजनाथ सिंह यादव की पत्नी कमला यादव शिवपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है, चर्चा है कि बैजनाथ यादव की स्थानीय बीजेपी नेताओं से पटरी नहीं बैठ रही थी.