कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसके लिए कांग्रेस प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मंगलवार 20 जून को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि- हम गरीब लोगों की मदद करना चाहते हैं. जबकि केंद्र ने राज्य सरकार को सस्ते चावल की बिक्री बंद करने को कहा है. उन्होंने कहा, हम हर हाल में अन्न भाग्य योजना को लागू करेंगे. हम अन्य राज्यों से चावल खरीदने में मदद करने का अनुरोध कर रहे हैं.
डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पूरे राज्य मंत्रिमंडल को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया है. हम 21 जून के दिल्ली जायेंगे. उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान वे कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं. आपको बता दें कि सीएम सिद्धारमैया भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं.
केंद्रीय मंत्रियों से बैठक के लिए मांगा है समय
डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार यात्रा के दौरान हम कुछ केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. मैंने परियोजनाओं पर चर्चा करने के लिए केन्द्रीय मंत्रियों से समय देने का अनुरोध किया है. शिवकुमार ने कहा कि हम सभी से सहयोग मांगेगे. उन्होंने यह भी कहा कि कई लोगों ने राजनीतिक मतभेदों के बावजूद कर्नाटक के हित में सहयोग का आश्वासन दिया है।.
हम संघीय ढांचे के साथ मिलकर करना चाहते हैं काम
इस तरह की खबरें हैं कि सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगा है. राष्ट्रीय राजधानी में मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री के साथ बैठक के सवाल पर शिवकुमार ने सीधा जवाब नहीं दिया लेकिन कहा, हम एक संघीय ढांचे में रहते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने हम सभी मंत्रियों को दिल्ली बुलाया है क्योंकि उनमें से कुछ ने राहुल गांधी, खरगे से मुलाकात नहीं की थी. हम घोषणापत्र और ‘गारंटी’ के कार्यान्वयन पर भी हमारे साथ चर्चा करेंगे.