विपक्ष की एकता: महाबैठक ने बढ़ाई BJP की टेंशन, आखिर कौन होगा नया ‘बॉस’

लोकसभा 2024 के चुनाव का शंखनाद आज बिहार में हुई विपक्ष की बैठक के बाद फूंक दिया गया है। इस बैठक में 17 दल के 30 नेता शामिल हुए जिन्होंने इस बार एक साथ चुनाव लड़ने की शपथ ली।

4 घंटे के इस महामंथन में बीजेपी को कैसे हराना है इस पर चर्चा की गई। इस महामंथन में क्या फैसला लिया गया है इस पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। आपको इस महाबैठक के सूत्रधार भी सीएम नीतीश कुमार ही माने जा रहे हैं।

सीएम नीतीश कुमार ने कि आज की बैठक बेनतीजा नहीं रही है सब ने यही फैसला किया है किया कि इस बार चुनाव पूरा विपक्ष मिलकर लड़ेगा और अब अगली बैठक शिमला में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में होगी।

सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि हम सब साथ हैं और BJP को इस बार 100 सीटों पर ही रोकेंगे। हम सब साथ रहे तो BJP को जरूर पराजित करेंगे।

शिमला की कहानी सीएम नीतीश की जुबानी

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि शिमला में होने वाली बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि कौन किस सीट पर लड़ेगा, शासन में रहने वाले लोग इस वक्त देश के हित के लिए काम नहीं कर रहे हैं। BJP इस वक्त इतिहास को बदलने का काम कर रही है। मैं सभी विपक्षी पार्टियों का अभिनंदन करता हूं जो BJP को हराने के लिए हमारा साथ दे रही हैं। BJP पर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि अगर ये इस बार जीतेंगे तो ये देश के संविधान को ही खत्म कर देंगे।

विपक्ष की बैठक के बाद बोले खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, हम सब एक एजेंडे पर हैं और एक साथ मिलकर लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने 10 या 12 जुलाई को शिमला में एक बार फिर विपक्ष की महाबैठक का आयोजन होगा और हम अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। हमे हर राज्य में अलग-अलग तरह से काम करने की जरूरत है और BJP को रोकने के लिए हम आगे की रणनीति भी तैयार करेंगे।

कांग्रेस हर बलिदान के लिए तैयार

विपक्ष की इस महाबैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत को बचाने और इसे विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कांग्रेस हर तरह से बलिदान देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की इस बड़ी बैठक की खास बात ये रही कि हम सभी साथ हैं और आगे भी रहने वाले हैं। BJP और RSS भारत की नींव को तोड़ रही है और इस जोड़ने के लिए आज विपक्ष एक सुर में है।
राहुल गांधी ने साथ में ये भी कहा कि अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा हम सभी साथ में मिलकर करेंगे, विपक्ष की यही एकता हमें आगे बढ़ाएगी।

ममता और शरद पवार ने भी दिया वचन

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पटना में हुई इस महाबैठक में हमने साथ में मिलकर आगे बढ़ने का निर्णय लिया है। BJP की हर चाल को हम सब मिलकर तोड़ेंगे। देश में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी अपने चरम पर है। BJP ने इस देश को खोखला कर दिया है। अपनी नौजवान पीढ़ी को इस रूढ़िवादी सोच से बचाने के लिए हमें BJP को सत्ता से बाहर करना होगा। शिमला में होने वाली बैठक में शामिल होकर ये हम BJP को रोकने की रणनीति बनाएंगे। जो इतिहास बदलने का काम कर रहे हैं हम चाहते हैं कि उन्हें रोकने का काम बिहार की धरती से किया जाए।

NCP चीफ शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में हम और उद्धव ठाकरे पिछले 25 सालों से एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे लेकिन जब बात देश पर आई तो हम दोनों साथ हो गए। आज की ये महाबैठक भी सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की वजह से ही संभव हो पाई है।

दिग्गज जो बैठक में हुए शामिल

बिहार में हुई इस महाबैठक में 17 दलों के 20 बड़े चेहरे शामिल हुए। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व सांसद राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, NCP के अध्यक्ष शरद पवार, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी समेत कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया।