सपा मुखिया ने किया अयोध्या का दौरा, बोले- डगमगा रही है बीजेपी की सरकार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या दौरे के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लिए अब मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। योग दिवस पर देश ने देख लिया कि कैसे पूरी सरकार डगमगा रही थी।

महाराष्ट्र में सरकार में हुई उठा पटक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार का चरित्र विधायकों को खरीदना ही है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के बाद दर्शन के लिए जरूर आएंगे।

मीडिया से बातचीत के दौरान सुभाषपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के विधायकों के टूटने वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी पहले मीडिया को मैनेज करती थी और अब नेता भी मैनेज करने लगी है।

बीजेपी ने खुद का चैनल और एक नेता तैनात कर दिया है विपक्ष के नेताओं को मैनेज कर लिया है। महाराष्ट्र में NCP में जो दरार आई है वो बीजेपी की ही देन है।

बीजेपी हमेशा भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करती है लेकिन पार्टियों को तोड़ना बीजेपी के लिए भ्रष्टाचार नहीं है। विधायकों को तोड़ने के लिए जिस तरह से सरकारी एजेंसियों को दुरुपयोग किया जा रहा है वो लोकतंत्र को कमजोर करने की सबसे बड़ी निशानी है।

महंगाई पर बीजेपी सरकार को घेरा

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी केवल जनादेश का अपमना करना जानती है। इस सरकार में मंहगाई अपने चरम पर है और दिन गैस, तेल, टमाटर, दाल के दाम ताबड़तोड़ बढ़ रहे हैं, लेकिन बीजेपी सरकार केवल विधायकों के खरीद फरोख्त में व्यस्त है।

जनता ने अब मन बना लिया है कि बीजेपी की सरकार को हटाने का मन बना लिया है और अब बीजेपी की प्रयोगशाला में कोई भी सफल फॉर्म्युला नहीं तैयार होना वाला है।

2024 में सभी साध मिलकर लड़ेंगे

सपा अध्यक्ष ने कहा कि दक्षिण भारत के दौरे पर था और समाजवादी विचार धारा के नेताओं के साथ मुलाकात की, सब ने कहा कि  2024 में लोकसभा का चुनाव साथ में मिलकर लड़ेंगे।

वरुण गांधी के सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो चेहरा मजबूत होगा उसे टिकट दिया जाएगा और विपक्ष को मजबूत करने के लिए हर कदम समाजवादी पार्टी उठाने को तैयार है।

राम के दर्शन को आऊंगा

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मंदिर निर्माण के बाद वो अयोध्या आकर प्रभु श्री राम के दर्शन जरूर करेंगे। अखिलेश ने पूर्व जिला अध्यक्ष गंगा  सिंह यादव के तेरहवीं संस्कार में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय के यहां भी उनकी दिवंगत पत्नी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने रौनाही में वरिष्ठ नेता हाजी फिरोज खान गब्बर के यहां लोगों से मुलाकात की।