रुड़की: एक ओर जहाँ देश में हर तरफ नफ़रत का माहौल है. वहीं दूसरी ओर एक जनप्रतिनिधि के एक कदम से हर समुदाय के लोग एक दूसरे को गले लगाते हुए नज़र आये. इस भाईचारे और मोहब्बत की मिसाल पेश की है उत्तराखंड में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने. विधायक उमेश कुमार ने रुड़की के नेहरू स्टेडियम में रविवार को 61 निर्धन व अनाथ परिवार की कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया. इस आयोजन में 39 हिन्दू व 22 मुस्लिम कन्याओं के हाथ पीले कराये गए.
समारोह में सभी जोड़ों का विवाह अपनी-अपनी रीति रिवाजों के साथ संपन्न कराया गया. हरिद्वार जिले एवं आस-पास से लगभग 25 हज़ार लोग इस विवाह समारोह के साक्षी बने. रीति- रिवाज़ों के बीच जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
आयोजन के बारे में बताते हुए विधायक उमेश कुमार कहा- पूरे हरिद्वार जनपद से सर्वधर्म जाति एवं बिरादरी की कन्याओं का विवाह कराया गया. हिन्दू-मुस्लिम एकता की इससे बड़ी मिसाल नहीं हो सकती है. एक तरफ मौलवी साहब निकाह पढ़ा रहे हैं और हिन्दू आशीर्वाद दे रहा है. वहीं दूसरी तरह पंडित विवाह करा रहे हैं तो मुस्लिम आशीर्वाद दे रहे हैं। कार्यक्रम में सभी धर्म के लोग ने भरी दुपहरी में अपने हाथों से मोहब्बत परोस रहे हैं.
अक्टूबर में 101 कन्याओं का कराया जायेगा विवाह : उमेश कुमार
विधायक उमेश कुमार ने कहा – इस साल अक्टूबर में 101 निर्धन कन्याओं का विवाह करवाना हमारा लक्ष्य है, जिसके लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. पात्र व्यक्ति कार्यलय आकर पंजीकरण करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों का अपार प्यार मिल रहा है, हमें बड़ी ख़ुशी है कि हम क्षेत्र के लोगों के काम आ रहे हैं.
नवविवाहित अजय ने बातचीत में बताया कि हमको बहुत अच्छा लग रहा है, गरीबों के लिए विधायक द्वारा उठाया गया यह बहुत ही अच्छा कदम है.