by Mohd Shahzad | Jun 14, 2023 | ख़बर
फाफामऊ गंगा घाट पर बुधवार को स्नान करते समय RAF सिपाही और उनके बेटे-बेटी समेत चार लोग गंगा में समा गए. घंटे मशक्कत के बाद गोताखोरों ने फौजी समेत उसके बेटे और बेटी का शव बरामद कर लिया, जबकि एक की खोजबीन जारी रही। चार लोगों के डूबने की घटना के बाद घाट पर अफरातफरी मची...